जम्मू-कश्मीर: आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, बस स्टैंड से मिला 7 किलो आइईडी

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, बस स्टैंड से मिला 7 किलो आइईडी
X
जम्मू पुलिस ने बस स्टैंड से एक 7 किलोग्राम का आइईडी बरामद किया है। एक बड़ी साजिश को जवानों ने नाकाम कर दिया है।

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर 14 फरवरी एक बड़ी घटना को देने से पहले ही सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। आतंकवादियों की इस साजिश को सुरक्षाबलों ने समय रहते विफल कर दिया। बस स्टैंड के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू पुलिस ने प्राचीन रघुनाथ मंदिर और बस स्टैंड से एक 7 किलोग्राम का आइईडी बरामद किया है। पुलिस ने एक आतंकी को पकड़ा लिया। उसके पास से 7 किलोग्राम बारूद बरामद किया गया है। आतंकवादी संगठन अल बदर का आतंकी सोहेल बशीर पुलवामा का रहने वाला है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जगह जगह सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

आपको बता दें कि आज पुलवामा हमले को दो साल भी पूरे हो गए हैं। ऐसे में पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर जम्मू को फिर से दहलाने की साजिश थी। जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया।

जानकारी के लिए बता दें कि आज 14 फरवरी को पूरा देश पुलवामा हमले की बरसी मना रहा है। इस दिन आंतकवादियों ने बारूद से लदी कार से सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला कर दिया था। इस हमले के दौरान 40 जवान शहीद हो गए थे। कई जवान घायल भी हुए थे। इस हमले में पाकिस्तान का हाथ बताया जाता है।

Tags

Next Story