जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर
X
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में शोपियां के जैनापोरा (Zainapora) इलाके के बडीगाम में सुरक्षाबलों (security forces) और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (encounter) जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है।

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में शोपियां के जैनापोरा (Zainapora) इलाके के बडीगाम में सुरक्षाबलों (security forces) और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (encounter) जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir police) ने यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है।

सर्च ऑपरेशन जारी है। दरअसल सुरक्षाबलों ने पहले दो आतंकियों को ढेर किया और फिर उसके बाद खबर आई कि सुरक्षाबलों ने दो और आतंकियों को ढेर कर दिया। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार साजिश को अंजाम दे रहे हैं। सुरक्षाबलों की ओर से घाटी में आतंकियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है।

अलग-अलग जगहों पर लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और आतंकियों को ढेर किया जा रहा है। इससे आतंकी उग्र हैं और इस तरह के हमलों के जरिए अपनी साजिश को अंजाम दे रहे हैं। इसी वजह से घाटी में आतंकियों (terrorists) की यह नापाक साजिश लगातार बढ़ती ही जा रही है।

Tags

Next Story