Jammu and Kashmir: अब पुंछ में हिंदुओं को बनाया निशाना, घरों पर की पत्थरबाजी, दहशत में लोग

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ (Poonch) गांव में एक बार फिर हिंदुओं को निशाना बनाया गया। दरअसल, पुंछ के बैंछ (Bench) में हिंदुओं का आरोप है कि रविवार देर रात अज्ञात लोगों ने उनके घरों पर पथराव किया, जिससे वहां के लोग फिर से दहशत में आ गए है। वही बैंछ गांव में हिंदुओं के करीब 35 घर हैं, जबकि बाकी आबादी मुस्लिम समुदाय की है।
घटना की दोनों समुदायों के लोगों ने निंदा की है। उनका कहना है कि कुछ शरारती तत्व गांव में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस (Jammu and Kashmir Police) से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार पुंछ जिला मुख्यालय के पास बैंछ गांव में रविवार-सोमवार की रात अज्ञात लोगों ने हिंदुओं के घरों को निशाना बनाकर पथराव किया।
इसमें कुछ घरों के शीशे तोड़े गए हैं और दीवारों पर भी पत्थरों के निशान देखे गए हैं। इससे क्षेत्र के अल्पसंख्यकों में भय का माहौल है। वही घटना की जानकारी मिलते ही पुंछ थाने के एसएचओ रंजीत सिंह राव (SHO Ranjit Singh Rao) पुलिस टीम के साथ सोमवार को मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से बात की और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस बीच शहर से अल्पसंख्यक संगठनों के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी में आतंकियों ने हिंदुओं के घरों को निशाना बनाकर फायरिंग की थी, जिसमें एक बच्चे समेत कुल 7 लोगों की मौत हो गई थी। हमले के बाद सुरक्षा बल पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गए हैं और आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS