Jammu and Kashmir: कुपवाड़ा में एक पाकिस्तानी आतंकी ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर सीमा (Jammu and Kashmir Border) पर एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) की नापाक हरकत देखने को मिली। LOC के पास कुपवाड़ा में एक पाकिस्तानी आतंकी (Pakistani Terrorists) मारा गया है। उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुपवाड़ा सेक्टर के तंगधार इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों (Security Forces) ने घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर एक आतंकी को ढेर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि सीमा पार से आतंकी भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था, तभी सुरक्षाबलों को इस बात का भनक लगी उसके बाद ऑपरेशन को अंजाम दिया गया और अब तक घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को मार गिराया गया है।
कुपवाड़ा में एलओसी के पास सुदपोरा में एक विदेशी आतंकी मारा गया। हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। तलाश जारी है: पुलिस #JammuKashmir
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2022
फिलहाल अभी तक सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। बता दें इससे पहले 19 अक्टूबर को कुपवाड़ा जिले में ही सुरक्षा बलों ने को आईईडी बरामद किया था। इस दौरान जिले के हंदवाड़ा क्षेत्र के उदीपुरा में सेना और पुलिस (Jammu and Kashmir Police) की संयुक्त टीम ने सड़क किनारे आतंकियों द्वारा लगाया गया एक आईईडी (IED) बरामद किया था। हालांकि बाद में बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को निष्क्रिय कर दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS