Jammu and Kashmir: शोपियां एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

Jammu and Kashmir: शोपियां एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
X
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां (Shopian Encounter) में एक बार फिर शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई।

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां (Shopian Encounter) में एक बार फिर शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Terrorist Jaish-e-Mohammed) का एक आतंकी ढेर हो गया है। मारे गए आतंकी की पहचान कामरान भाई उर्फ अनीस के रूप में हुई है।

एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने पाकिस्तानी आतंकी (Pakistani terrorists) कामरान की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि वह कुलगाम-शोपियां में काफी सक्रिय था। पुलिस (Jammu and Kashmir Police) उसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी।

विजय कुमार ने कहा कि इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है क्योंकि अन्य आतंकवादियों की मौजूदगी होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ शोपियां के कापरेन इलाके में हुई। कापरेन चौधरीगुंड से कुछ किलोमीटर दूरी पर है, इसी जगह पर अक्टूबर में कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सुरक्षाबलों को यहां पर कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।

इसके बाद सुरक्षाबलों ने यहां तलाशी अभियान शुरू किया। तभी अचानक आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। इससे पहले 9 नवंबर को जैश-ए-मोहम्मद के तीन संदिग्ध सदस्यों को जम्मू में गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था।

पुलिस ने जानकारी दी थी कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर दिया गया है। जम्मू के नरवाल इलाके में एक तेल टैंकर से तीन एके राइफल, एक पिस्टल और छह ग्रेनेड समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि मॉड्यूल को एक पाकिस्तानी मास्टर द्वारा कश्मीर में सीमा पार से भेजे गए हथियारों को ले जाने का काम सौंपा गया था।

Tags

Next Story