जम्मू के सिदरा में मिला संदिग्ध IED बम, पुलिस ने इलाके में की घेराबंदी

जम्मू के सिदरा में मिला संदिग्ध IED बम, पुलिस ने इलाके में की घेराबंदी
X
जम्मू-कश्मीर ( jammu and kashmir) के सिधरा इलाके (Sidhra area) गुरुवार को संदिग्ध आईईडी बम (IED bomb) बरामद किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ( jammu kasmir Police) ने इस बात की जानकारी दी है।

जम्मू-कश्मीर ( jammu and kashmir) के सिधरा इलाके (Sidhra area) गुरुवार को संदिग्ध आईईडी बम (IED bomb) बरामद किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ( jammu kasmir Police) ने इस बात की जानकारी दी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जम्मू के सिधरा इलाके से एक संदिग्ध आईईडी बम बरामद ( IED bomb recovered) किया है।

जिसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। गौरतलब है कि केंद्र शासित प्रदेश में एक अन्य घटना में सोमवार शाम अनंतनाग में आतंकवादियों (terrorists) ने एक पुलिस टीम पर ग्रेनेड से हमला किया था। जिसमें कोई हताहत या चोट की खबर नहीं थी। बता दें आमतौर पर ये IED बम आतंकियों द्वारा वाहनों के नीचे या सड़क के किनारे लगाए जाते हैं, ताकि सुरक्षाबल को इनकी चपेट में आ सके।

आतंकवादी (terrorists) बिना किसी गतिविधि के सुरक्षाबलों को आईईडी बम के माध्यम से चुपचाप निशाना बनाने की कोशिश करते हैं। हालांकि इस बार सुरक्षाबलों ने अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए आतंकियों के इन नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है। सिदरा इलाके में सुरक्षा बलों ने आईईडी बम बरामद (IED bomb recovered) कर हमले को नाकाम कर दिया है।

Tags

Next Story