J&k में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, शोपियां मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां जिले (Shopian district) के तुर्कवांगम इलाके (Turkwangam area) में शुक्रवार को आतंकवादियों (terrorists) और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ (encounter) में जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी कहा तुर्कवांगम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक अज्ञात आतंकवादी (unknown terrorist) को मारा गिराया गया है।
शोपियां के तुर्कवांगम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: जम्मू-कश्मीर पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2022
(तस्वीरें समयानुसार नहीं है।) pic.twitter.com/866KlUgjMz
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट में लिखा "शोपियां के तुर्कवांगम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। मिली जानकारी के अनुसार शोपियां के तुर्कवांगम में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। घेरा सख्त होते देख आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।
सूत्रों ने बताया कि इलाके में दो से तीन आतंकी मौजूद हैं। उनके खिलाफ रात से अभियान चलाया जा रहा है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। सभी तरह की आवाजाही रोक दी गई है। पुलिस अधिकारी ( police officer) ने बताया कि आतंकियों को पकड़ने के लिए हर तरह की तैयारियां कर ली गई हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS