जम्मू कश्मीर: अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी, सरकारी कर्मचारी की हत्या में थे शामिल

जम्मू कश्मीर: अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी, सरकारी कर्मचारी की हत्या में थे शामिल
X
कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि अन्य आतंकी अपराधों के अलावा त्राल के शाहिद राथर अरिपाल की रहने वाली शकीला नाम की महिला की हत्या की थी।

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में अवंतीपोरा (Awantipora) के राजपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter) हो गई। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने एनकाउंटर स्थल से दो एके-47 राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की हैं। पुलिस ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों (Terrorists) की पहचान त्राल के शाहिद राथर और शोपियां के उमर यूसुफ के रूप में हुई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि अन्य आतंकी अपराधों के अलावा त्राल के शाहिद राथर अरिपाल की रहने वाली शकीला नाम की महिला की हत्या की थी। इसके अलावा शाहिद ने एक सरकारी कर्मचारी जाविद अहमद की भी हत्या की थी। कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा, मारे गए आतंकवादियों की पहचान त्राल के शाहिद राथर और शोपियां के उमर यूसुफ के रूप में हुई है।

गुंडीपोरा में सोमवार को मार गिराए थे जैश के दो आतंकी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते सोमवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के गुंडीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने जैश के दो स्थानीय आतंकवादियों को मार गिराया था। जम्मू कश्मीर पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया था कि एनकाउंटर स्थल से 2 एके राइफल भी बरामद की गई हैं। पुलिस ने कहा कि एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादियों में से एक आबिद शाह 13 मई को कांस्टेबल रियाज अहमद की हत्या में शामिल था।

Tags

Next Story