Jammu Kashmir: कठुआ में BJP नेता का शव पेड़ से लटका मिला, परिवार ने लगाया ये आरोप

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कठुआ जिले के हीरानगर इलाके में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party- भाजपा) के एक नेता का शव रहस्यमय परिस्थितियों में पेड़ (BJP Leader Died) से लटका मिला। भारतीय जनता पार्टी के नेता कई दिनों से लापता थे। जबकि नेता के परिवार ने कहा है कि उनकी हत्या (BJP Leader Som Raj) की गई है।
मृतक की पहचान बीजेपी नेता सोम राज के रूप में हुई
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की पहचान बीजेपी नेता सोम राज के रूप में हुई है। अधिकारियों के अनुसार, हीरानगर कस्बे के एक ग्रामीण ने सुबह भाजपा नेता का शव पेड़ से लटका देखा। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने कहा है कि उनके शरीर पर खून के निशान मिले हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी नेता सोम राज पिछले तीन दिनों से लापता था। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, सोम राज के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या की गई है। परिवार ने सरकार से न्याय की मांग की है। वहीं सोम राज के घर पहुंचे बीजेपी के कई नेताओं ने उनकी मौत के मामले की जांच की मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS