डीजीपी दिलबाग सिंह बोले, सुरक्षाबलों ने दो दिन में ढेर किए हिजबुल के 9 आतंकी

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बीते रविवार से अब तक एनकाउंटर में नौ हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों को मार गिराया है। इस बात की जानकारी जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने दी है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि रविवार (कल) और सोमवार (आज) सुरक्षाबलों के द्वारा आतंकियों के खिलाफ चलाए गए अभियानों में हिजबुल मुजाहिदीन के नौ आतंकवादियों को ढेर किया है। पिछले 2 हफ्तों में सुरक्षाबलों के द्वारा 9 बड़े ऑपरेशन किए गए जिसमें 6 टॉप कमांडरों समेत 22 आतंकवादियों को मार गिराया है।
डीजीपी ने बॉर्डर पार घुसपैठ की फिराक में बैठे आतंकियों की संख्या के बारे में कहा कि यह संख्या 150-250 है। इसमें 150 आतंकी जम्मू संभाग में और 125 आतंकी कश्मीर संभाग में घुसपैठ करने की फिराक में हैं।
There is an assessment that the number could be around 150-250 for Kashmir region and 125-150 for Jammu region: Jammu and Kashmir DGP, Dilbag Singh on the number of terrorists at launchpads along the Line of Control (LoC) https://t.co/rYOGycxnBj
— ANI (@ANI) June 8, 2020
सुरक्षाबलों ने चार आज चार आतंकियों की किया ढेर
बता दें कि आज जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के पिंजोरा इलाके में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया है। पुलिस और सुरक्षाबल ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।
वहीं इस एनकाउंटर में सेना के तीन जवानों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं रविवार को आतंकियों के खिलाफ सबसे बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया, जिसमें एक साथ 5 आतंकी को मार गिराया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS