जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 मापी गयी

जम्म-कश्मीर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के हवाले से नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर से 51 किमी दूर उत्तर-पश्चिम में आज सुबह 06:54 पर हैनले में भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गयी है।
अभी तक की जानकारी के मुताबिक, आज आये भूकंप से जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। लेकिन, लोगों में भूकंप को लेकर दहशत है। आज सुबह भूकंप का झटका लगते ही हैनले क्षेत्र के लोग घर से बाहर निकल गए।
जानकरी के लिए आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के कटरा में 28 सितंबर को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गयी थी। उस समय भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर से 86 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व में था। सुबह 10 बजकर 42 मिनट पर सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में आया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS