जम्मू-कश्मीर: पहलगाम में महसूस किए गए भूकंप झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 थी तीव्रता

जम्मू-कश्मीर: पहलगाम में महसूस किए गए भूकंप झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 थी तीव्रता
X
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए। हालांकि, अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पहलगाम में आये भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।

जम्मू-कश्मीर में आज एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आज सुबह तड़के करीब 4:30 भूकंप के तेज झटके महसूस किए गये हैं।नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए। हालांकि, अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पहलगाम में आये भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।

बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर से 51 किमी दूर उत्तर-पश्चिम में हैनले में भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गयी थी।

क्यों आता है भूकंप

आपको बता दें कि पृथ्वी के अंदर कई प्लेट्स हैं जो लगातार घूम रही हैं। जब ये प्लेट्स बार-बार टकराती है तो इनके कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है। डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है। जब यह प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है।

दरअसल पृथ्वी के अंदर ये प्लेंटे बेहद धीरे-धीरे घूमती रहती हैं। इस प्रकार ये हर साल चार से पांच मिमी अपने स्थान से खिसक जाती हैं। कोई प्लेट दूसरी प्लेट के करीब जाती है तो कोई दूर हो जाती है। ऐसे में कभी-कभी ये प्लेटें एक दूसरे से टकरा जाती हैं।

Tags

Next Story