Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर में होंगे विधानसभा चुनाव, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिए ये संकेत

Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के संबंध में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मनोज सिन्हा ने रविवार 6 अगस्त को कहा कि भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) और मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम खत्म हो गया है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव पर निर्णय लेना चुनाव आयोग का कर्तव्य है और इस बयान के बाद उम्मीद की जा रही है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का चुनाव जल्द हो सकता है।
बीजेपी को चुनाव से लग रहा डर
इनमें जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) जोरदार तरीके से चुनाव को लेकर अपनी बात कहते आए हैं और इस संबंध में केंद्र सरकार को घेरते भी रहे हैं। 26 जुलाई को उमर अब्दुल्ला ने अपने एक ट्वीट में आरोप लगाया था कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की अनुमति देने से बहुत डर रही है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा
लोगों को उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार में कोई आतंकी घटना नहीं हो, हम इसे सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं। घाटी के माहौल के बारे में उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के उकसावे पर सामान्य जीवन को बाधित करने वाले अलगाववादियों और अन्य लोगों का दौर इतिहास की बात हो गया है।
Also Read: Jammu Kashmir: धारा 370 हटाने के चार साल बाद क्या करने जा रही है केंद्र सरकार?
अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद हो रहा चुनाव का इंतजार
बता दें कि 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को हटा गया था। राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया गया था। पहले अनुच्छेद 370 के तहत राज्य को विशेष स्वायत्तता मिली हुई थी। इसके हटने के बाद कहा गया था कि समय आने पर जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस मिलेगा और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश बना रहेगा। तब से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के चुनाव का इंतजार किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS