बिट्टा कराटे की पत्नी समेत 4 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त, कहलाता था 'पंडितों का कसाई'!... जानें पूरा मामला

जम्मू-कश्मीर सरकार (Jammu Kashmir Govt) ने बिट्टा कराटे (Bitta Karate) की पत्नी समेच चार सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सभी को आतंकवाद से संबंधित होने के कारण सेवाओं से बर्खास्त किया गया है। बता दें कि बिट्टा कराटे वही व्यक्ति है जिसनें वर्ष 1991 के एक टीवी इंटरव्यू (TV Interview) में 20 से अधिक कश्मीरी पंडित हिंदुओं (Kashmiri Pandit Hindus Murder) की हत्या करने की बात को कबूल किया था। बिट्टा कराटे ने यह भी कहा था हो सकता है कि उसने लगभग 40 कश्मीरी पंडित मारे हों।
J&K govt sacks four Govt employees, including the wife of Bitta Karate who is facing terror charges and is an accused in the matter of killing of Kashmiri pandits. The four have been dismissed from services for terror links: Govt Sources pic.twitter.com/wlv5PPgxho
— ANI (@ANI) August 13, 2022
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जेकेएलएफ के उच्च आतंकी फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे की वाइफ असबाह आरजूमंद खान साल 2011 बैच की जेकेएएस अधिकारी थीं। मुहीत अहमद भट वैज्ञानिक-डी कश्मीर यूनिवर्सिटी के रूप में काम कर रहे थे। वहीं माजिद हुसैन कादरी वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर कश्मीर यूनिवर्सिटी और सैयद अब्दुल मुईद प्रबंधक आईटी जेकेईडीआई के रूप में सेवाएं दे रहे थे। इन लोगों को भारत के संविधान के अनुच्छेद 311 को लागू करके हटा दिया गया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कश्मीरी पंडितों ने 90 के दशक में बड़ी संख्या में पलायन किया था। उस समय जम्मू कश्मीर में बिट्टा कराटे आतंकवाद का सबसे बड़ा और क्रूर चेहरा था। वह जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का भी प्रमुख चेहरा था। उसने घाटी में लगातार कश्मीरी पंडितो को निशाना बनाया। बिट्टा ने 20 से अधिक कश्मीरी पंडितों की हत्या की थी। सुरक्षाबल उसे वर्षों तक गिरफ्तार नहीं कर पाए थे। बिट्टा ने 1991 में एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें उसने कबूल किया था कि उसने 1990 में 20 से अधिक कश्मीरी पंडितों की हत्या की थी। कहा जाता है कि बिट्टा कराटे को 'पंडितों का कसाई' कहकर पुकारा जाने लगा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS