बिट्टा कराटे की पत्नी समेत 4 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त, कहलाता था 'पंडितों का कसाई'!... जानें पूरा मामला

बिट्टा कराटे की पत्नी समेत 4 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त, कहलाता था पंडितों का कसाई!... जानें पूरा मामला
X
बिट्टा कराटे वही व्यक्ति है जिसनें वर्ष 1991 के एक टीवी इंटरव्‍यू (TV Interview) में 20 से अधिक कश्‍मीरी पंडित हिंदुओं (Kashmiri Pandit Hindus Murder) की हत्‍या करने की बात को कबूल किया था।

जम्मू-कश्मीर सरकार (Jammu Kashmir Govt) ने बिट्टा कराटे (Bitta Karate) की पत्नी समेच चार सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सभी को आतंकवाद से संबंधित होने के कारण सेवाओं से बर्खास्त किया गया है। बता दें कि बिट्टा कराटे वही व्यक्ति है जिसनें वर्ष 1991 के एक टीवी इंटरव्‍यू (TV Interview) में 20 से अधिक कश्‍मीरी पंडित हिंदुओं (Kashmiri Pandit Hindus Murder) की हत्‍या करने की बात को कबूल किया था। बिट्टा कराटे ने यह भी कहा था हो सकता है कि उसने लगभग 40 कश्मीरी पंडित मारे हों।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जेकेएलएफ के उच्च आतंकी फारूक अहमद डार उर्फ ​​बिट्टा कराटे की वाइफ असबाह आरजूमंद खान साल 2011 बैच की जेकेएएस अधिकारी थीं। मुहीत अहमद भट वैज्ञानिक-डी कश्मीर यूनिवर्सिटी के रूप में काम कर रहे थे। वहीं माजिद हुसैन कादरी वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर कश्मीर यूनिवर्सिटी और सैयद अब्दुल मुईद प्रबंधक आईटी जेकेईडीआई के रूप में सेवाएं दे रहे थे। इन लोगों को भारत के संविधान के अनुच्छेद 311 को लागू करके हटा दिया गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कश्मीरी पंडितों ने 90 के दशक में बड़ी संख्या में पलायन किया था। उस समय जम्मू कश्मीर में बिट्टा कराटे आतंकवाद का सबसे बड़ा और क्रूर चेहरा था। वह जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का भी प्रमुख चेहरा था। उसने घाटी में लगातार कश्मीरी पंडितो को निशाना बनाया। बिट्टा ने 20 से अधिक कश्मीरी पंडितों की हत्या की थी। सुरक्षाबल उसे वर्षों तक गिरफ्तार नहीं कर पाए थे। बिट्टा ने 1991 में एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें उसने कबूल किया था कि उसने 1990 में 20 से अधिक कश्मीरी पंडितों की हत्या की थी। कहा जाता है कि बिट्टा कराटे को 'पंडितों का कसाई' कहकर पुकारा जाने लगा था।

Tags

Next Story