Jammu and Kashmir: राजौरी में अमित शाह का बड़ा वादा, कहा- यहां 70 साल तक 3 परिवारों ने राज किया अब...

Jammu and Kashmir: राजौरी में अमित शाह का बड़ा वादा, कहा- यहां 70 साल तक 3 परिवारों ने राज किया अब...
X
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने राजौरी में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (Eklavya Model Residential School) का शिलान्यास किया।

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah) ने शारदीय नवरात्रि की नवमी पर माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन किए। इस दौरान गृहमंत्री शाह (Home Minister Amit Shah) विशेष आरती में शामिल हुए और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के पूरी तरह खात्मे और विकास बहाली की प्रार्थना की।

इसके बाद गृह मंत्री राजौरी पहुंचे जहां उन्होंने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (Eklavya Model Residential School) का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया और जम्मू-कश्मीर में गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों को आरक्षण देने का वादा किया. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा 3 परिवारों ने 70 साल तक जम्मू-कश्मीर पर राज किया। लोकतंत्र सिर्फ अपने परिवारों में बना दिया था। तीनों परिवारों ने लोकतंत्र और जम्हूरियत को सिर्फ पीढ़ियों तक राज करने का मतलब बना दिया था।

पहले जो अधिकार 3 परिवारों के पास था, आज 30 हजार लोगों को वह अधिकार मिल गया है। रैली में मोदी मोदी के लग रहे नारों को लेकर शाह ने कहा कि ये उनलोगो के लिए जवाब है, जो कहते थे कि धारा 370 हटेगी तो आग लग जाएगी और खून की नदियां बहेंगी। अगर अनुच्छेद 370 और 35A नहीं हटाया तो जम्मू-कश्मीर में ट्राइबल रिजर्वेशन नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा अनुच्छेद 370 (Article 370) और 35A हटने से यहां पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और पहाड़ियों को अपना अधिकार मिला है।

Tags

Next Story