श्रीनगर एयरपोर्ट पर सेना के जवान के पास से लाइव हैंड ग्रेनेड बरामद, पुलिस कर रही पूछताछ

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Srinagar International Airport) पर सेना के एक जवान के बैग से स्क्रीनिंग के दौरान एक जिंदा हैंड ग्रेनेड (Live Hand Grenade) बरामद किया गया है। सेना के जवान की पहचान तमिलनाडु (Tamil Nadu) के वेल्लोर के बालाजी संपत (Balaji Sampath) के रूप में हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसर, ड्रॉप गेट पर बैगेज स्क्रीनिंग (baggage screening) के दौरान सुबह करीब 9.30 बजे एयरलाइंस स्क्रिनर ने सेना के एक जवान के चेक-इन बैगेज (check-in baggage) में छुपा हुआ एक लाइव हैंड ग्रेनेड (312एम/केएफ90) बरामद किया है।
पुलिस जवान से पूछताछ कर रही
सेना का जवान बालाजी संपत दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में 42आरआर बटालियन में तैनात है। बालाजी संपत इंडिगो की फ्लाइट 6ई-5031/2061 से श्रीनगर से चेन्नई होते हुए देश की राजधानी दिल्ली जा रहा था। जवान को आगे की पूछताछ के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, सेना के कुछ जवान विमान से छुट्टी पर अपने घर जाने के लिए आज सुबह श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट के ड्रॉप गेट पर स्क्रीनिंग के दौरान, सेना के एक जवान के सामान से हथगोला (हैंड ग्रेनेड) बरामद हुआ। पुलिस ने तत्काल जवान को अपनी हिरासत में ले लिया। बाद में जवान को पुलिस चौकी हुम्हामा ले जाया गया, जहां जवान से विस्तार से पूछताछ की जा रही है।
हैंड ग्रेनेड ले जाने के पीछे का मकसद
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, सेना के जवान से इस बात की ली जा रही है कि उसके सामान में जिंदा हैंड ग्रेनेड कैसे आया। जवान का अपने साथ हैंड ग्रेनेड ले जाने के पीछे क्या मकसद था। पूरी जानकारी मिलने के बाद ही इस बारे आगे की जानकारी दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS