J&K Target Killings: आतंकियों ने बडगाम में 1 प्रवासी मजदूर की हत्या की, गोली लगने से दूसरा व्यक्ति घायल

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में टारगेट हत्याओं का सिलसिला जारी है। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बडगाम (Budgam) में गुरुवार रात आतंकवादियों ने एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि एक अन्य व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, मृतक व्यक्ति का नाम दिलखुश कुमार (Dilkhush Kumar) था और वह बिहार (Bihar) का रहने वाला था। गैर स्थानीय मजदूर बडगाम जिले के चदूरा गांव (Chadoora village) में एक ईंट भट्ठे पर कार्यरत थे।
रिपोर्ट के अनुसार, गोली लगने से घायल हुए दिलखुश कुमार को तत्काल इलाज के लिए श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य व्यक्ति का इलाज जारी है। पुलिस ने कहा है कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी जारी है।
बता दें कि यह हमला राजस्थान के एक बैंक मैनेजर विजय कुमार की कुलगाम में गोली मारकर हत्या करने बाद हुआ है। प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी समूह के एक संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट ने हमले की जिम्मेदारी ली है। कुछ दिन पहले जम्मू के सांबा जिले की रहने वाली हिंदू महिला शिक्षिका रजनी बाला की कुलगाम के गोपालपोरा के एक सरकारी स्कूल में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई
एक ही दिन में घाटी में दूसरी लक्षित हत्या पर जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है। जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने ट्वीट कर कहा, तबाही! बडगाम में दो और नागरिकों को गोली मार दी गई। कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। क्या सरकार अब भी सामान्य स्थिति की कहानी बताएगी। दिलखुश के परिवार के साथ संवेदना और दूसरे घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना। क्या शांति 'स्थापित' हो गई है?
घाटी में टारगेट हत्याएं
हाल ही में घाटी में लक्षित हत्याओं की बाढ़ ने नेशनल कांफ्रेंस और भाजपा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों से निंदा की है। बीते गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने रॉ प्रमुख सामंत गोयल के साथ केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS