जम्मू-कश्मीर: त्राल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया, अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर: त्राल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया, अभियान जारी
X
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर पलिस और सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल रखा है। मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। अभी अभियान जारी है।

जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आतंकी आए दिन सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की फिराक में लगे रहते हैं। भारतीय सुरक्षाबलों ने त्राल में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया है। इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से दी गई है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर पलिस और सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल रखा है। मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। अभी अभियान जारी है। क्योंकि इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।

कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि आवंतीपोरा के त्राल इलाके में एनकाउंटर शुरू हो गया है। पुलिस और सुरक्षाबल आतंकियों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की अभी पहचान नहीं हो पाई है। इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते मंगलवार को जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने आतंकियों को चेतावनी दी थी। डीजीपी ने कहा था कि नागरिकों और सुरक्षाबलों पर हमले कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा उन्होंने कहा था कि यूटी में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। बीते 90 दिनों में घाटी में 42 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। आतंकवादियों की सहायता करने वाले लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की गई है। यदि कोई आतंकियों की सहायता करने के रास्ते पर चलता है तो आगे भी उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story