Jammu Kashmir: पुलिस ने शोपियां में मारे गए कश्मीरी पंडित के हत्यारों की पहचान की, डीजीपी ने दिया ये बयान

Jammu Kashmir: पुलिस ने शोपियां में मारे गए कश्मीरी पंडित के हत्यारों की पहचान की, डीजीपी ने दिया ये बयान
X
गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में बीते मंगलवार को एक सेब के बाग में आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित सुनील कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी।

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के डीजीपी दिलबाग सिंह (DGP Dilbag Singh) ने कहा कि शोपियां में आतंकवादियों के द्वारा मारे गए कश्मीरी पंडित सुनील कुमार (Pandit Sunil Kumar) के हत्यारों की पहचान कर ली गई है। हत्यारों की कड़ी सजा दी जाएगी। डीजीपी ने एक समारोह के दौरान संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि हमने उन संदिग्ध आतंकियों (Terrorists) की पहचान कर ली है जिन्होंने पंडित सुनील कुमार हत्या की थी। अनुवर्ती कार्रवाई की जा रही है और हम इस पर काम कर रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, डीजीपी ने कहा कि सुनील कुमार की हत्या में शामिल आतंकियों को कड़ी सजा दी जाएगी। गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में बीते मंगलवार को एक सेब के बाग में आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित सुनील कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि सुनील कुमार का चचेरे भाई को गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रतिबंधित अल-बदर संगठन से जुड़े दो आतंकवादी सुबह बाग में आए और सभी को लाइन में खड़ा कर दिया।

दूसरे आतंकी ने पूरी घटना स्मार्टफोन में कैद की

शिनाख्त के बाद उन्होंने सुनील कुमार भट और उनके चचेरे भाई पीतांबर कुमार भट उर्फ पिंटू कुमार को अलग कर एके-47 राइफल से उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। चश्मदीदों और पीतांबर भट के बयान के मुताबिक, जहां एक आतंकी अंधाधुंध फायरिंग कर रहा था वहीं दूसरा अपने स्मार्टफोन में इस भीषण घटना को कैद कर रहा था।

Tags

Next Story