जम्मू-कश्मीर: गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र पुंछ में सुरक्षाबल वाहनों की जांच कर रहे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिया ये बयान

जम्मू-कश्मीर: गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र पुंछ में सुरक्षाबल वाहनों की जांच कर रहे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिया ये बयान
X
पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुंछ ज़िले में हमने सभी प्रकार की सुरक्षा की व्यवस्था की है और पुंछ में आने वाले और जाने वाले लोगों पर हम नज़र रखे हुए हैं और जांच कर रहे हैं।

भारत (India) में 26 जनवरी दिन बुधवार को गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाएगा। भारत इस वर्ष अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इसके मद्देनजर भारतीय सुरक्षाबल (Indian security forces) और खुफियां एजेंसियां अलर्ट पर हैं। क्योंकि सुरक्षा एजेंसी के द्वारा इस मौके पर देश में आतंकी हमले (Terrorists Attack) के अलर्ट का खतरा जारी किया हुआ है। इसी क्रम में जगह-जगह पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली समेत अन्य जगहों पर सुरक्षाबलों के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर में भी गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र पुंछ में सुरक्षाबल वाहनों की जांच कर रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुंछ ज़िले में हमने सभी प्रकार की सुरक्षा की व्यवस्था की है और पुंछ में आने वाले और जाने वाले लोगों पर हम नज़र रखे हुए हैं और जांच कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर जो दिक्कतें पैदा करने चाहते हैं उसको हम कायम नहीं होने देंगे। हमारे सुरक्षाबल तैनात हैं।

क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत में हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। क्योंकि 26 जनवरी 1950 (26 January 1950) को भारतीय इतिहास में इस दिन देश का संविधान लागू हुआ था। जो दुनिया के सभी संविधानों में सबसे बड़ा संविधान है। भारत का संविधान विश्व के किसी भी गणतांत्रिक देश का सबसे लंबा लिखित संविधान है। भारतीय संविधान इस वक्त 465 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां और 22 भागों में बंटा हुआ है। इस संविधान को बनाने में 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगे। बाबासाहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर ने ही भारत का संविधान लिखा था और उन्हें संविधान निर्माता भी कहा जाता है।

Tags

Next Story