Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों ने शुरुआती 4 महीनों में 62 आतंकियों को किया ढेर, इतने विदेशी भी हैं शामिल

Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों ने शुरुआती 4 महीनों में 62 आतंकियों को किया ढेर, इतने विदेशी भी हैं शामिल
X
साल 2021 में जम्मू-कश्मीर में पहले चार महीनों में मारे गए आतंकवादियों (Terrorists) की संख्या समान अवधि की तुलना में इस साल ज्यादा बढ़ी है।

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में भारतीय सुरक्षाबलों (Indian security forces) को 2022 में बड़ी कामयाबी मिली है। साल 2021 में जम्मू-कश्मीर में पहले चार महीनों में मारे गए आतंकवादियों (Terrorists) की संख्या समान अवधि की तुलना में इस साल ज्यादा बढ़ी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, इस साल यानी 2022 की शुरुआत से अब तक घाटी में 62 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया है। जबकि पिछले साल 2021 के पहले चार महीनों में 37 आतंकवादी मारे गए थे।

इस साल मारे गए 62 लोगों में से 15 की पहचान विदेशी आतंकवादियों के रूप में हुई है। ये सभी पाकिस्तान के थे। 2021 में जनवरी से लेकर अप्रैल के महीने तक एक भी विदेशी आतंकवादी नहीं मारा गया था। पिछले साल मारे गए विदेशी आतंकवादियों की कुल संख्या मात्र 20 थी। साल 2021 में कश्मीर में कुल 168 आतंकवादी मारे गए थे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंटेलिजेंस ब्यूरो, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग और जम्मू-कश्मीर पुलिस लगातार सटीक खुफिया जानकारी मुहैया करा रही है। सूत्रों के मुताबिक, कश्मीर घाटी में अशांति पैदा करने के लिए बॉर्डर के पार दबाव बढ़ने की आशंका है। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा कि खुफिया रिपोर्ट का फायदा यह है कि आतंकियों के बचने की दर में भारी गिरावट आ रही है। इस साल मारे गए 62 आतंकवादियों में से 32 शामिल होने के 90 दिनों के बाद ही मारे गए।

एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने साल 2021 में हत्याओं की कम संख्या के बारे में बताते हुए कहा, बीते वर्ष इस अवधि के दौरान भारत-पाक फरवरी में संघर्ष विराम फिर से शुरू करने पर सहमत हुए थे। उस समय पाकिस्तान को एफएटीएफ के दबाव का भी सामना करना पड़ रहा था। इसलिए वह गलत वजहों से सुर्खियां बटोरना नहीं चाहता था। इसका असर घुसपैठ पर पड़ा है। हालांकि, 2021 के मध्य तक पाकिस्तान पर एफएटीएफ का दबाव कम हो गया। इससे पाकिस्तान को एक बार फिर घाटी में परेशानी खड़ी करने का मौका मिल गया है।

Tags

Next Story