J&K: पुलवामा में आतंकियों ने एसपीओ की गोली मारकर हत्या की, इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन

J&K: पुलवामा में आतंकियों ने एसपीओ की गोली मारकर हत्या की, इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन
X
भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके के चारों ओर से घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आतंकवादियों (Terrorist) ने शुक्रवार को पुलवामा के गाडूरा इलाके में एक विशेष पुलिस अधिकारी (SPO- एसपीओ) को उनके आवास के पास कथित तौर पर गोली मारकर घायल कर दिया। घायल पुलिसकर्मी की पहचान एक पुलिस प्रवक्ता ने अली मोहम्मद के बेटे रियाज अहमद ठोकर के रूप में की है।

आतंकियों को पकड़ने के सर्च ऑपरेशन जारी

आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल हुए एसपीओ रियाज के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनकी हालत नाजुक बताई गई। लेकिन खबर आई है कि इलाज के दौरान अस्पताल में एसपीओ रियाज की मौत हो गई है। भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके के चारों ओर से घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।

गुरुवार को आतंकियों ने की थी कश्मीरी पंडित की हत्या

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले आतंकवादियों ने बीते गुरुवार को बडगाम जिले के चदूरा शहर में एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी है। आतंकियों ने कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारी राहुल भट की उसके कार्यालय में गोली मारी थी। भट की हत्या की व्यापक रूप से निंदा की गई है, जबकि घाटी में काम कर रहे प्रवासी कश्मीरी पंडितों ने प्रशासन पर उनकी रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया है।

साथ ही आपको बता दें, 11 मई 2022 को अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर निसार डार और उसके एक साथी मार गिराया था। इलाके में कई अन्य आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबल लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं।

Tags

Next Story