Jammu Kashmir: आतंकियों ने कुलगाम में कश्मीरी पंडित महिला टीचर की हत्या की, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कुलगाम (Kulgam) जिले में मंगलवार को कुछ आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित महिला शिक्षक की गोली मारकर (Kashmiri Pandit female teacher dead) हत्या कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार, कश्मीरी पंडित शिक्षक गोली लगने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गई।
जिसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। हमले के तुरंत बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। महिला सांबा (जम्मू संभाग) की रहने वाली है। कश्मीर जोन पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस भीषण आतंकी अपराध में शामिल आतंकवादियों की जल्द ही पहचान करके उन्हें मार दिया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक, आतंकियों ने जम्मू क्षेत्र के सांबा की 36 वर्षीय रजनी बाला पर कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में गोलीबारी की। रजनी एक शिक्षिका के रूप में गोपालपोरा में तैनात थी। अधिकारियों ने बताया कि घायल बाला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
बता दें कि मई के महीने में किसी कश्मीरी पंडित की यह दूसरी हत्या है। 12 मई को बडगाम जिले की चदूरा तहसील में तहसीलदार कार्यालय के अंदर राहुल भट की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। कश्मीर में एक महीने में यह सातवीं टारगेट हत्या है। पीड़ितों में से तीन ऑफ-ड्यूटी पुलिसकर्मी थे, जबकि चार नागरिक थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS