जम्मू कश्मीर: राजौरी जिले में झुग्गी बस्ती के बाहर विस्फोट- पति पत्नी घायल, इलाके में तलाशी अभियान जारी

जम्मू कश्मीर: राजौरी जिले में झुग्गी बस्ती के बाहर विस्फोट- पति पत्नी घायल, इलाके में तलाशी अभियान जारी
X
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि यह घटना जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एक झुग्गी बस्ती के बाहर की है।

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आतंकी भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Security Forces) और नागरिकों को निशाना बनाने की फिराक में लगे रहते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, बीती रात जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले (Rajouri District) में विस्फोट हुआ है। इस धमाके में दो लोग घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि यह घटना जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एक झुग्गी बस्ती के बाहर की है। विस्फोट में घायल हुए लोगों की पहचान 25 वर्षीय विनोद कुमार और उनकी 20 वर्षीय पत्नी क्रांति देवी के रूप में हुई है। विस्फोट में घायल हुए दोनों पति पत्नी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।

विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा

बता दें कि राजौरी में कोटरांका क्षेत्र के गांव जगलानू में झोंपड़ी के बाहर यह विस्फोट हुआ है। स्थिति पर टिप्पणी करते हुए पुलिस ने कहा, बीती देर रात कोटरांका में एक झुग्गी के बाहर एक रहस्यमय विस्फोट हुआ। जिसमें पति-पत्नी को चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कहा, दोनों खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने कहा कि इलाके की तुरंत घेराबंदी कर दी गई और तलाशी अभियान जारी है। विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते सोमवार को पुलवामा जिले में आतंकियों के द्वारा की गई फायरिंग में एक आरपीएफ का जवान शहीद हो गया था। जबकि दूसरा जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। रिपोर्ट के अनुसार, आतंकियों ने हेड कांस्‍टेबल सुरिंदर सिंह और असिस्‍टेंट सब इंस्‍पेक्‍टर देवराज को काकापोरा इलाके में उस समय गोली मारी थी जब वह एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे। जिसके बाद दोनों जवानों को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने सुरिंदर सिंह को मृत घोषित कर दिया था।

Tags

Next Story