J&K: माता वैष्णो देवी मंदिर के पास लेबर शेड में लगी भीषण आग, जान-माल का नहीं हुआ कोई नुकसान

Jammu Kashmir Vaishno Devi Fire: जम्मू-कश्मीर के कटरा (Katra Vaishno Devi Fire) स्थित वैष्णो देवी मंदिर के पास बहुत ही भयानक हादसा होते-होते टल गया। आज माता वैष्णो मंदिर भवन के पास बने लेबर शेड में भीषण आग लग गई। हालांकि इस हादसे में कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई है। इस घटना का कारण शॉट-सर्किट (shot-circuit) बताया जा रहा है। आग की भयानक रूप लेने से पहले ही मौजूदा कर्मचारियों द्वारा इस पर काबू पा लिया गया।
जम्मू-कश्मीर: कटरा में वैष्णो देवी भवन के पास एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली। आग को काबू कर लिया गया है। घटना में किसी की मृत्यु की सूचना नहीं है। pic.twitter.com/18rwVPyLE3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2023
मीडिया रिपोर्ट मुताबिक, माता वैष्णो देवी मंदिर के पास स्थित लेबर शेड के समीप शॉट सर्किट होने से अचानक आग लग गई। बताया जा रहा हैं कि आग को विकराल रूप लेने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया। घटनास्थल पर मौजूद दमकलकर्मियों और मंदिर के कर्मचारियों द्वार आग पर काबू पाया गया। हालांकि शीघ्र ही कर्मचारियों द्वारा सभी शॉट-सर्किटों को बंद कर दिया गया, ताकि आग और अधिक न फैल पाए। हालांकि इस आगजनी हादसे में यात्रियो पर किसी भी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
बता दें कि इससे पहले भी वैष्णो देवी मंदिर के पास ऐसा अग्नि हादसा हो चुका है। ये अग्नि हादसा मंदिर के कैश रूम में हुई थी। इस हादसे में सारे पैसे और सारी सामग्री जलकर खाक हो गई थी। इस हादसे के बाद से ही मंदिर के तमाम कर्मचारी अलर्ट हो गए थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, हर साल माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु आते रहते हैं। इस 30 जनवरी तक 5,11,393 श्रद्धालु आ चुके हैं और हर रोज यहां हजारों श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में यहां छोटी सी लापरवाही भी बड़ी हादसा का रूप ले सकती है। ऐसी परिस्थिति ना हो इसके लिए यहां पर अधिकारी और कर्मचारी सभी सजग रहते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS