J&K: आतंकियों ने कुलगाम में BJP युवा मोर्चा के महासचिव समेत 3 नेताओं की हत्या की, पीएम मोदी ने की निंदा

J&K: आतंकियों ने कुलगाम में BJP युवा मोर्चा के महासचिव समेत 3 नेताओं की हत्या की, पीएम मोदी ने की निंदा
X
पुलिस ने इस घटना के संबंध में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन समेत 3 नेताओं की हत्या कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अन्य दो नेताओं की पहचान उमर रशीद बेग और अब्देर रशीद बेग के रूप में हुई है। कुलगाम पुलिस ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कल रात करीब आठ बजे भाजपा के तीन नेताओं पर आतंकी हमले की जानकारी मिली थी।

जानकारी मिलने के बाद तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। शुरुआती जांच में मालूम हुआ कि भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं पर आतंकियों ने फायरिंग की। गोली लगने से तीनों नेता गम्भीर रूप से घायल हो गए। तत्काल सभी को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीनों की पहचान फिदा हुसैन, उमर रशीद बेग और अब्देर रशीद बेग के रूप में हुई है।

पुलिस ने इस घटना के संबंध में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि शोपियां में भी आतंकी हमला हुआ है। इसमें एक युवक घायल हो गया है। घायल युवक को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीएम मोदी ने हमले की निंदा की

पीएम मोदी ने भाजपा नेताओं पर आतंकी हमले की निंदा की है। पीएम ने कहा है कि बीजेपी के तीन युवा कार्यकर्ताओं की हत्या की मैं निंदा करता हूं। वे जम्मू-कश्मीर में अच्छा काम कर रहे थे। दुख के इस समय में मेरी संवदेना उनके परिवार के साथ है।

Tags

Next Story