सुरक्षाबलों ने टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट की हत्या में शामिल लश्कर के दो आतंकियों को किया ढेर: आईजीपी कश्मीर

सुरक्षाबलों ने टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट की हत्या में शामिल लश्कर के दो आतंकियों को किया ढेर: आईजीपी कश्मीर
X
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि टीवी कलाकार अमरीन भट की जघन्य हत्या का मामला 24 घंटे में सुलझ गया।

भारतीय सुरक्षाबलों (Indian security forces) ने कश्मीरी टीवी अभिनेत्री अमरीन भट (Kashmiri TV actress Amrin Bhat Murder) की हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba एलईटी) के दो आतंकवादियों को कश्मीर के अवंतीपोरा (Awantipora) में मार गिराय है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने इस बात की जानकारी दी है।

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि टीवी कलाकार अमरीन भट की जघन्य हत्या का मामला 24 घंटे में सुलझ गया। कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों ने बीते तीन दिनों में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के तीन और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के सात आतंकियों समेत 10 आतंकवादी मार गिराए हैं। वहीं बीती रात श्रीनगर के सौरा में लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए हैं। आतंकियों के पास से पुलिस ने एक एके-47 राइफल बरामद की है।

श्रीनगर मुठभेड़ के सौरा इलाके में मारे गए लश्कर के दो आतंकवादियों की पहचान शाकिर अहमद वाजा और आफरीन आफताब मलिक के रूप में हुई है। हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। मारे गए ये आतंकी टीवी अभिनेत्री की हत्या में शामिल थे। जम्मू-कश्मीर के बडगाम के चदूरा इलाके में बुधवार को अज्ञात आतंकवादियों ने कश्मीरी टीवी अभिनेत्री अमरीन भट की हत्या कर दी। इसमें उनका 10 वर्षीय भतीजा भी घायल हो गया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया था कि टीवी एक्ट्रेस के 10 साल के भतीजे के हाथ में गोली लगी। भतीजे का जिले के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Tags

Next Story