मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स ने LoC की वर्तमान स्थिति पर दिया बड़ा बयान

बारामूला के GOC 19 इन्फैंट्री डिवीजन के मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स ने LoC पर घुसपैठ की वर्तमान स्थिति पर बयान दिया है। मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स ने कहा कि इनपुट्स से संकेत मिला है कि उनके लॉन्चपैड पूरी तरह से कब्जे में हैं। अगर अनुमान लगाएं तो 250-300 आतंकवादी वर्तमान में विपरीत लॉन्चपैड्स पर कब्जा कि हुए हैं।
उन्होंने कहा कि आज नौगाम सेक्टर में LoC पर हमारे सैनिकों ने पाकिस्तानी पोस्ट से उत्पन्न संदिग्ध मूवमेंट का पता लगाया। ये एंटी घुसपैठ बाड़े को काटकर अंदर आने की कोशिश कर रहे थे। ग्राउंड पर उपस्थित ट्रुप्स ने उचित कार्रवाई करते हुए 2 आतंकवादियों को मार गिराया।
मारे गए आतंकियों के पास से 2AK असॉल्ट राइफल, 12 भरी हुईं मैग्ज़ीन्स, एक पिस्टल, कुछ ग्रेनेड बरामद हुए हैं। उनके पास से करीब डेढ़ लाख की पाकिस्तानी और भारतीय करंसी भी बरामद हुई है। सर्च अभियान अभी भी जारी।
सेना ने 2 आतंकी मार गिराए
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के नौशेरा सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर आतंकवादियों ने घुसपैठ की। इस दौरान सेना ने फायरिंग की। जिसमें 2 आतंकवादी मारे गए हैं।
सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह कुपवाड़ा के नौशेरा सेक्टर में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश की गई। इस दौरान सेना ने आतंकवादियों को सरेंडर करने को कहा।
लेकिन आतंकवादियों ने दूसरी तरफ से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में 2 आतंकवादी मारे गए। अभी भी फायरिंग जारी है और ऑपरेशन अभी भी जारी है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS