जम्मू-कश्मीर: बारामूला में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में तीन जवान घायल, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामूला (Baramulla) जिले के एक गांव में गुरुवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों (Security Forces) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई। दोनों ओर से की जा रही फायरिंग में तीन सुरक्षाबल और एक नागरिक मामूली रूप से घायल हो गया है। जबकि जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार, जवानों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल लेकर जाया गया है।
कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार के हवाले से कहा कि मुठभेड़ का सही स्थान मालवा में है जहां शुरुआती गोलीबारी में 3 सैनिक घायल हो गए हैं। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक बडगाम पुलिस और सेना मिलाकर आतंकियों की गोलीबारी का सामना कर रही है।
एनकाउंटर में लश्कर का टॉप आतंकी कमांडर युसूफ कांतरू मारा गया
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कश्मीर आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि बारामूला एनकाउंटर में लश्कर का टॉप आतंकी कमांडर युसूफ कांतरू मारा गया है। वह बडगाम ज़िले में हाल ही में एक एसपीओ और उसके भाई, एक सैनिक और एक नागरिक की हत्या सहित नागरिकों और सुरक्षा बलों के जवानों की कई हत्याओं में शामिल था।
बता दें कि मंगलवार की रात को जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले में विस्फोट हुआ था। इस धमाके में दो लोग घायल हो गए थे। जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अधिकारियों ने बताया था कि यह घटना जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एक झुग्गी बस्ती के बाहर लगी थी। विस्फोट में घायल हुए लोगों की पहचान 25 वर्षीय विनोद कुमार और उनकी 20 वर्षीय पत्नी क्रांति देवी के रूप में हुई थी। विस्फोट में घायल हुए दोनों पति पत्नी उत्तर प्रदेश के निवासी थे।
विस्फोट राजौरी में कोटरांका क्षेत्र के गांव जगलानू में झोंपड़ी के बाहर हुआ था। स्थिति पर टिप्पणी करते हुए पुलिस ने जानकारी दी थी कि कोटरांका में एक झुग्गी के बाहर एक रहस्यमय विस्फोट हुआ। जिसमें पति-पत्नी को चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने कहा था कि इलाके की तुरंत घेराबंदी कर दी गई और तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS