ED द्वारा फारूक अब्दुल्ला को भेजे गए समन को JKNC ने बताया आम बात, केंद्र पर साधा निशाना

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली में मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में 31 मई को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने समन जारी किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) की ओर से जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (Jammu and Kashmir Cricket Association) को दिए जाने वाले अनुदान में कथित अनियमितता से जुड़ा है। ईडी के अधिकारी ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला को पहले पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आए, इसलिए उन्हें फिर से तलब किया गया है।
ED summons to JKNC President Dr Farooq Abdullah nothing new, this is common for all opposition parties in India. He has continued to maintain his innocence in the matter and has cooperated with the investigative agencies and will do so in this case as well.
— JKNC (@JKNC_) May 27, 2022
वहीं नेशनल कांफ्रेंस ने समन जारी होने के बाद ट्वीट कर केंद्र सरकार (Central Government) पर निशाना साधा है। नेशनल कांफ्रेंस ने एक ट्वीट में लिखा JKNC के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला को ED का समन कोई नई बात नहीं है, यह भारत में सभी विपक्षी दलों के लिए आम है। उन्होंने मामले में अपनी बेगुनाही बरकरार रखी है और जांच एजेंसियों का सहयोग किया है और इस मामले में भी ऐसा ही करेंगे।
ईडी मामले में कई बार कर चुकी हैं पूछताछ
इससे पहले 2020 में एजेंसी ने इस मामले के सिलसिले में फारूक अब्दुल्ला की 11.86 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। 84 वर्षीय एनसी अध्यक्ष से ईडी इस मामले में कई बार पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने आरोप लगाया था कि फारूक अब्दुल्ला ने अतीत में जेकेसीए के अध्यक्ष के रूप में अपने पद का 'दुरुपयोग' किया और खेल बॉडी में नियुक्तियां कीं ताकि बीसीसीआई स्पान्सर्ड धन (BCCI Sponsored funds) की हेराफेरी की जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS