NIA Raid: दक्षिण कश्मीर के 5 जिलों में एनआईए की छापेमारी, आतंकी साजिश मामले में कार्रवाई

Terror Conspiracy Case: आतंकी साजिश मामले (Terror Conspiracy) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) में पांच स्थानों पर छापेमारी की है। एनआईए के द्वारा डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों की गहन रूप से जांच की जा रही है। अब तक जम्मू-कश्मीर के बडगाम, शोपियां, पुलवामा, श्रीनगर और अनंतनाग जिलों में 13 स्थानों पर रेड की जा चुकी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी आंतकी गिरोह का भंडाफोड़ करने और उनके मंसूबों पर पानी फेरने के लिए भी तलाशी अभियान चला रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आतंक और हिंसा को अंजाम देने की एक बड़ी साजिश के तहत रच रह थे। वे जम्मू-कश्मीर में बम, आईईडी (IED) और छोटे हथियारों के साथ हिंसक आतंकवादी हमले करने की फिराक में थे। जम्मू-कश्मीर में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए आतंकी संगठन ने स्थानीय युवाओं और ओवरग्राउंड वर्करों की भी मदद ली है।
#WATCH | J&K: National Investigation Agency (NIA) conducts searches at five locations in south Kashmir in terror conspiracy case.
— ANI (@ANI) July 11, 2023
(Visuals from Pulwama) pic.twitter.com/pRq0LbMgUW
21 मई को एनआईए ने कुपवाड़ा (Kupwara) में जैश-ए-मोहम्मद के एक सदस्य मोहम्मद उबैद मलिक को पकड़ा था। मलिक को पाकिस्तान (Kupwara) स्थित आतंकी कमांडरों के साथ क्षेत्र में सुरक्षा बलों की गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पाकिस्तान (Pakistan) में बैठे आतंकवादी समूह सक्रिय रूप से सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म का उपयोग करके आंतक फैलाने की गतिविधि को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं।
Also Read: NIA Raid: जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में एनआईए की रेड, टेरर फंडिंग मामले में बड़ी कार्रवाई
राष्ट्रीय जांच एजेंसी के पास राज्यों में जांच के अधिकार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी एक विशेष कानूनी संगठन है, यह आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ लड़ती है और यह गृह मंत्रालय (Home Ministry) के अंतर्गत कार्य करती है। एजेंसी के पास राज्यों की सहमति के बिना आतंकवाद से संबंधित अपराधों की जांच को संभालने का अधिकार मौजूद है। जांच एजेंसी को किसी की विशेष अनुमति की जरूरत नही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS