Jammu-Kashmir: एनआईए की बड़ी कार्रवाई, दक्षिण कश्मीर में कई जगह छापेमारी

Jammu-Kashmir: एनआईए की बड़ी कार्रवाई, दक्षिण कश्मीर में कई जगह छापेमारी
X
एनआईए (NIA) रविवार तड़के आतंकी फंडिंग मामले की जांच के लिए दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के पुलवामा और शोपियां में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। यह कार्रवाई पाकिस्तानी कमांडरों या उनके संचालकों के इशारे पर कार्य कर रहे आतंकी समूहों के कुछ लोगों के आवास पर की गई है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) लगातार एक्शन मोड में कार्रवाई कर रही है। एनआईए रविवार तड़के आतंकी फंडिंग मामले की जांच के लिए दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के पुलवामा और शोपियां में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। यह कार्रवाई पाकिस्तानी (Pakistan) कमांडरों या उनके संचालकों के इशारे पर कार्य कर रहे आतंकी समूहों के कुछ लोगों के आवास पर की गई है। साथ ही, यह मामला टेरर फंडिग (Terror Funding) से जुड़ा हुआ भी है।

इससे पहले भी की गई थी छापेमारी

जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकवाद जैसे-जैसे पैर पसारता जा रहा है, वैसे ही जांच एजेंसिया लगातार एक्शन मोड में कार्य कर रही हैं। इससे पहले 11 मई को जमात-ए-इस्लामी और टेरर फंडिंग के मामले में एनआईए ने जम्मू कश्मीर के 11 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की थी। ये कार्रवाई पुलावामा, कुपवाड़ा, बडगाम और बारामुला में की गई थी। जांच एजेंसी ने कांसीपोरा में अब्दुल खालिक रेगू, सैयद करीम में जावीद अहमद और बारामूला जिले की सांगरी कॉलोनी में शोएब अहमद चूर के आवास पर आतंकवादी साजिश के मामले में पूछताछ की थी।

एनआईए (NIA) ने इससे पहले मार्च माह में भी टेरर फंडिग मामले में कार्रवाई को अंजाम दिया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने श्रीनगर, शोपियां, पुलवामा, अनंतनाग और कुलगाम सहित जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में छापेमारी की थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसमें ज्यादातर जमात-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े लोग थे। वहीं, एनआईए की टीमें शोपियां के वाची इलाके, पुलवामा जिले के नेहामा और लिटर इलाके और कुलगाम जिले के फ्रेसल इलाके में भी छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया था। साथ ही, एक टीम अनंतनाग जिले के अछावल इलाके में भी छापेमारी के लिए पहुंची थी।

Also Read: जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक NIA की रेड, टेरर फंडिग मामले में एक्शन

आतंकी हमले में कई जवान हुए थे शहीद

एनआईए (NIA) की यह कार्रवाई पुंछ में घातक आतंकी हमले के कुछ हफ्तों बाद आई थी, जिसमें पांच सैनिक मारे गए थे। पुंछ हमले के कुछ दिनों बाद, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में घने जंगलों वाले इलाके में सेना द्वारा घेर लिए गए आतंकवादियों ने विस्फोट कर दिया, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे।

Tags

Next Story