Jammu Kashmir: एनआईए ने टारगेट हत्या को अंजाम देने के लिए आतंकियों की रणनीति का खुलासा किया, 8 स्थानों पर की छापेमारी

राष्ट्रीय जांच प्राधिकरण (National Investigation Authority- एनआईए) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Targeted Killings) में टारगेट हत्याओं को अंजाम देने के लिए आतंकवादियों की रणनीति का खुलासा करने का दावा किया है। एजेंसी के सूत्रों ने ये जानकारी दी है। एनआईए का कहना है कि जम्मू कश्मीर में ज्यादातर टारगेट हत्याएं पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Toiba) की एक शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF- टीआरएफ) द्वारा की जा रही हैं। एजेंसी ने हथियार बरामदगी मामले की जांच के बाद यह दावा किया है।
एजेंसी ने कहा कि टीआरएफ को लश्कर के अपने पाकिस्तानी आकाओं से टारगेट हत्याओं को अंजाम देने के लिए हथियार और गोला-बारूद प्राप्त हो रहे हैं। जब मई के महीने में पुलिस ने सांबा सेक्टर में हथियार और गोला-बारूद ले जाने वाले ड्रोन को रोका था। उसके बाद 30 जुलाई को एनआईए ने जम्मू-कश्मीर की कठुआ पुलिस से एक मामला अपने हाथ में ले लिया था। एनआईए का कहना है कि इन हथियारों और गोला-बारूद की खेप का इस्तेमाल अल्पसंख्यकों, प्रवासियों और सुरक्षा बलों पर हमले को अंजाम देने के लिए किया जा रहा है।
एनआईए ने 8 स्थानों पर छापे मारे
रिपोर्ट के अनुसार, आज एनआईए ने हथियार बरामदगी मामले में जम्मू-कश्मीर में कम से कम आठ अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की है। कठुआ में चार स्थानों और श्रीनगर, जम्मू, सांबा और डोडा जिलों में एक-एक स्थानों पर तलाशी ली गई। एजेंसी ने तलाशी अभियान के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS