J&K: श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को किया ढेर

J&K: श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को किया ढेर
X
सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है। श्रीनगर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मोर्चे पर हैं। फिलहाल, सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आज आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह मुठभेड़ श्रीनगर के बटमालू इलाके में चल रही है। सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है। श्रीनगर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मोर्चे पर हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें बीते मंगलवार को सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने बताया था कि सूत्रों से गुप्त जानकारी मिली थी कि कश्मीर के 3 युवक पाकिस्तानी आतंकी के संपर्क में है।

संगठन के तीनों युवकों की पहचान गुटलीबाग निवासी अर्शिद अहमद खान, गांदरबल निवासी माजिद रसूल और मोहम्मद आसिफ नजर के रूप में की गई थी। बताया जा रहा है यह तीनों युवक पाकिस्तान के आतंकी फयाज खान के संपर्क में थे। वही उन्हें इलाके में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के आदेश देता था।

Tags

Next Story