Jammu-Kashmir: BSF ने सांबा सेक्टर में अवैध घुसपैठिया किया ढेर, तलाशी अभियान जारी

भारतीय सीमा की सुरक्षा में मुस्तैद बीएसएफ (BSF) के जवानों ने एक बार फिर अपने साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तानी सीमा की तरफ से भारतीय सीमा (Indian Border) में अवैध घुसपैठ पर पानी फेर दिया है। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर सीमा सुरक्षा बल ने गुरुवार तड़के एक संदिग्ध पाकिस्तानी (Pakistan) घुसपैठिए को ढेर कर दिया। बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सांबा सेक्टर में मंगू चक सीमा चौकी के पास देर रात करीब दो बजकर 50 मिनट पर घटित हुई।
बीएसएफ के जवानों ने बीओपी मंगू चक में अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर संदिग्ध गतिविधि को देखा और इसके बाद उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इसमें वह अवैध घुसपैठिया (infiltrator) मारा गया। साथ ही, बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में इंटरनेशनल बार्डर पर सर्च ऑपरेशन चलाया है।
BSF troops noticed a suspicious movement of a person who crossed IB from Pakistan side in the Samba area, early morning today. He was challenged by the troops but the intruder kept advancing towards border fencing. The troops fired on him and shot him dead. Further details are…
— ANI (@ANI) June 1, 2023
इससे पहले भी ऐसी कोशिश की नाकाम
इससे पहले बीते 22 अप्रैल को भी बीएसएफ (BSF) ने ऐसी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। बीएसएफ के जवानों ने पंजाब (Punjab) के फिरोजपुर सेक्टर में भारतीय सीमा को पार करने वाले एक अवैध पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया था। साथ ही, इससे पहले मार्च के माह में भी बीएसएफ ने पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर से ही ऐसी बड़ी कार्रवाई देखने को मिली थी। जिस अवैध घुसपैठिए को पंजाब के फिरोजपुर से पकड़ा था, उसकी पहचान पाकिस्तान के खैबर जिले के निवासी के रूप में हुई थी। बीएसएफ ने उसे गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली थी। बीते दिन यानि की बुधवार को भी एलओसी से तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। यहा क्लिक कर पढ़े विस्तृत रिपोर्ट...
Also Read: J&K: बारामूला से लश्कर का आतंकी गिरफ्तार, ग्रेनेड बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी
इससे पहले बीते साल नवंबर में भी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अवैध घुसपैठ की दो कोशिशों को विफल कर दिया था। अवैध घुसपैठ की ये दोनों कोशिश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हुई थी। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) संभाग में भारत-पाकिस्तान बार्डर से सटे हुए अरनिया सेक्टर में भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया गया था। इसके साथ ही, सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में भी ऐसी ही घुसपैठ देखने को मिली थी, जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को गिरफ्तार कर लिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS