जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी आतंकी को किया ढेर, कुलगाम में मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir,) के कुपवाड़ा जिले (Kupwara District) में रविवार को सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है। जबकि कुलगाम जिले (Kulgam District) में एक और मुठभेड़ जारी है। कुपवाड़ा पुलिस (Kupwara Police) और 28 आरआर सेना (28 RR Army) के जवान मोर्चे पर डटे हुए है।
दोनों ओर से गोलीबारी (Firing) हो रही है। पुलिस ने कहा कि कुपवाड़ा में मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सेना ने गिरफ्तार आतंकवादी शौकत अहमद शेख ( Shaukat Ahmed Sheikh) के इशारे पर उत्तरी कश्मीर के लोलाब इलाके में एक अभियान शुरू किया। इस दौरान ठिकाने में छिपे आतंकियों ने संयुक्त टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है।
आज सुबह कुपवाड़ा पुलिस और आर्मी 28R ने मिल कर लोलाब घाटी में एक ऑपरेशन शुरू किया था। ऑपरेशन अभी भी जारी है। इस ऑपरेशन में एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया है और 2 से 3 पाकिस्तानी आंतकी छिपे होने की संभावना है। हम ऑपरेशन को मॉनिटर कर रहे हैं: विजय कुमार, आईजीपी कश्मीर pic.twitter.com/81zPpDikEl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2022
मारा गया आतंकी पाकिस्तानी (Pakistani) बताया जा रहा है, जो आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ( Lashkar-e-Taiba) का आतंकी था। पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान कर ली गई है। वह एक पाकिस्तानी नागरिक ( Pakistani civilian) है। वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़ा है। फिलहाल इलाके में कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि सुरक्षाबलों पर फायरिंग जारी है।
पुलिस ने कहा कि आतंकवादी जिस तरह से गोलियां चला रहे हैं, हो सकता है कि इलाके में 2 से 3 आतंकवादी (terrorist) छिपे हों। वही मारे गए आतंकी के साथ ही सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हालांकि सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर ली है और तलाशी अभियान जारी है। उधर, कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इधर भी सुरक्षाबलों (security forces) ने आतंकी को घेर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS