Jammu Kashmir: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, दो जवान घायल

Jammu Kashmir: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, दो जवान घायल
X
सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में मगंलवार तड़के एक आतंकी को मुठभेड़़ के दौरान ढेर कर दिया।

जम्मू कश्मीर लगातार सुर्खियों में बना रहता है क्योंकि घाटी में आंतकी गतिविधियां लगातार होती रहती है। इसके साथ ही भारतीय सेना भी इन आतंकियों को मुहतोड़ जवाब देने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में भारतीय सेना ने एक कदम और आगे बढ़ाया है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा तहसील के पदगामपोरा गांव में मगंलवार तड़के एक आतंकी को मुठभेड़़ के दौरान ढेर कर दिया।

यहां पर लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है अभी दो और आतंकियों के छुपे होनें की आशंका है। हालांकि इस ऑपरेशन को अंजाम देते समय भारतीय सेना के दो जवान भी घायल हो गए, जिनको श्रीनगर के आर्मी बेस कैंप अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है और इसके साथ ही अभी तक मारे गए आतंकी का शव बरामद नहीं हो सका है।

पुलवामा में हुई थी कश्मीरी पंडित की हत्या

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अचन के रहने वाले संजय शर्मा पर आतंकवादियों ने रविवार को उस समय गोलीबारी कर दी थी, जब वह स्थानीय बाजार जा रहे थे। संजय शर्मा बैक में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते थे। 45 वर्षीय शर्मा ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। इसके बाद कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति ने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि जल्द ही यहां के राज्यपाल मनोज सिन्हा को बदल दिया जाए।

इससे पहले भी हो चुका आतंकियो का सफाया

इससे पहले 28 दिसंबर 2022 को जम्मू पुलिस को सूचना मिली की सिधरा इलाके में कुछ आतंकवादी मौजूद है। इस सूचना के मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियो को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया। इसके बाद आतंकियो से मुठभेड़ के दौरान चारो आतंकियो को ढेर कर दिया गया। वहीं 22 दिसंबर 2022 को भी आतंकियो को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। इस अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी ढेर कर दिए गए थे।

Tags

Next Story