जम्मू कश्मीर: बारामूला में बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, सरपंच की मौत- उपराज्यपाल ने शोक व्यक्त किया

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामूला (Baramulla) जिले में एक बस और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 2 पुलिसकर्मियों (2 Policemen Injured) समेत 6 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि इस हादसे में मरने वाला व्यक्ति सरपंच (Sarpanch) बताया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में सोमवार को पट्टन इलाके के टप्पर में राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हुई है। अधिकारियों ने बताया इस हादसे में कुपवाड़ा जिले के एक सरपंच फैयाज अहमद भट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मियों समेत छह अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि बारामूला में एक सड़क दुर्घटना में सरपंच फैयाज अहमद भट के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। जिला प्रशासन को घायलों का सर्वोत्तम संभव इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह हादसा पुंछ के बुफलियाज इलाके में हुआ था। पुंछ के जिलाधाकिारी ने कहा था कि हादसे में घायल लोगों और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता मुहैया कराई जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS