Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, मुठभेड़ में एक कैप्टन और दो जवान शहीद

Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, मुठभेड़ में एक कैप्टन और दो जवान शहीद
X
Jammu Kashmir: कुपवाड़ा जिले में स्थित माछिल सेक्टर में भारत-पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की। जिसे नाकाम करने में एक कैप्टन और दो जवान शहीद हो गए हैं।

Jammu&Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक बार आतंकियों ने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ करने की कोशिश की। आतंकियों के द्वारा की गई घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू की। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है।

वहीं, आतंकियों की ओर से गोलीबारी में एक कैप्टन और दो जवान शहीद हो गए हैं। यह मुठभेड़ कुपवाड़ा जिले के स्थित माछिल सेक्टर में भारत-पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (LoC) पर हुई। सुरक्षाबलों के द्वारा अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को आतंकियों के पास से एक AK-47 राइफल और दो बैग बरामद किए हैं।

पेट्रोलिंग के दौरान दिखी आतंकियों की हलचल

बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि 7 और 8 नवंबर की रात करीब एक बजे 169 वीं बटालियन के जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आतंकियों की कुछ हलचल देखी गई। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सुरक्षाबलों को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

जहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें बीएसएफ जवानों ने अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया। अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ की गोलियों से एक आतंकी मौके पर ही ढेर हो गया। जबकि बाकी आतंकी पहाड़ियों में छिप गए।

पाकिस्तानी चौकियों की ओर से की गई फायरिंग

वहीं, कुछ देर बाद पाकिस्तानी चौकियों की ओर से आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी। इस गोलीबारी में बीएसएफ जवान सुदीप कुमार को गोली लग गई। इसके बावजूद सुदीप ने अपनी लड़ाई जारी रखी। जिसमें वह लड़ते-लड़ते शहीद हो गए।

यहां के हालात को देखते हुए कई सुरक्षा जवानों को उतारा गया है। जहां बीएसएफ अधिकारियों की निगरानी में आसपास के इलाकों की तलाशी शुरू कर दी।

Tags

Next Story