जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, बांदीपोरा से लश्कर के आतंकी को किया गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों (Indian security forces) को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने आज बांदीपोरा (Bandipora) में लावायपोरा के बागों से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार किया गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी- L-e-T) की स्थानीय शाखा द रेसिस्टेंट फ्रंट (टीआरएफ- TRF) का है। रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादी की पहचान तारिक अहमद खान के पुत्र आमिर तारिक खान उर्फ वलीद और लावायपोरा निवासी के रूप में हुई है।
विशिष्ट सूचना के आधार पर बांदीपोरा पुलिस, 14 आरआर और 3 बीएन सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने एक घेरा और तलाशी अभियान शुरू कर आमिर तारिक खान को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में बांदीपोरा थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कुपवाड़ा जिले में आतंकी सहयोगी गिरफ्तार
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा जिले में भी आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आतंकी के सहयोगी के पास से 1 चीनी पिस्तौल, 2 मैगजीन, नौ एमएम के 13 कारतूस और एक मोबाइल फोन समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, हंदवाड़ा के सोनमुल्लाह चौराहे पर बनी एक चौकी पर सुरक्षाबलों ने उसे रोका। लेकिन उसने नाका दल को देखकर भागने का प्रयास किया। हालांकि, सुरक्षाबलों ने उसे पकड़ लिया। उसकी पहचान बशीर अहमद कुमार के तौर पर हुई है। वह किस आतंकी संगठन से जुड़ा है इसका पता लगाया जा रहा है। इस संबंध में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS