Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, राजौरी में एक आतंकी ढेर

Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, राजौरी में एक आतंकी ढेर
X
Jammu And Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी (Rajouri) जिले में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया है। इस समय फायरिंग बंद हो गई है। हालांकि, पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

Jammu And Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी (Rajouri) जिले में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों (Security Forces) और आतंकवादियों (Terrorists) के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया है। इस समय फायरिंग बंद हो गई है। हालांकि, पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षाबलों के अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के दासल महरी गांव इलाके में गोलीबारी शुरू हो गई थी। खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में राजौरी जिले के वन बेल्ट को बड़े पैमाने पर घेरा और सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सुरक्षाबल आतंकवादियों की तलाश करने में कामयाब रहे और इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ भारतीय सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान के तहत घात लगाकर हमला करने वालों ने 1 और 2 जून की दरमियानी रात को राजौरी के पास के वन क्षेत्र में कुछ संदिग्ध गतिविधि को देखा गया था। फिर सीमा बलों के जवानों ने जवानों पर उन्होंने अचानक से फायरिंग (Firing) शुरू कर दी। इसके बाद हमारे सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उन पर गोलीबारी की। पूरे इलाके में रात भर गोलीबारी की जारी रही।

दो आतंकियों को किया था गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) पुलिस ने अपने बयान में कहा कि गुरुवार को सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। साथ ही, इनके पास से काफी अधिक मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी मिले हैं। बीते गुरुवार को भी भारतीय सेना के जवानों ने एक अवैध घुसपैठिए को ढेर कर दिया था। यहां पढ़े इससे जुड़ी विस्तृत खबर...

Also Read: LoC के पास तीन आतंकी अरेस्ट, भारी मात्रा में हथियार और नशीले पदार्थ बरामद

इन दोनों की तलाशी लेने पर दो चाइनीज पिस्टल, दो मैगजीन और पिस्टल के 15 राउंड भी बरामद किए गए। साथ ही, उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान लश्कर के आतंकवादी सहयोगी, फ्रेस्टिहार क्रीरी के सुहैल गुलजार और हुडीपोरा रफियाबाद के वसीम अहमद पाटा के रूप में हुई है। इन दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है और जांच भी चल रही है।

Tags

Next Story