J&K: पुलवामा में सुरक्षबलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को किया ढेर, एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गयी। सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी घायल हो गया है। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, पुलवामा जिले के जदुरा इलाके में रात करीब 1 बजे से पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के सर्च ऑपरेशन चलाया। मुठभेड़ के दौरान एक जवान भी घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबलों को जदुरा इलाके में कुछ आतंकवादियों के छुपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इलाके में घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान एक घर में कुछ आतंकी गतिविधि दिखाई दी।
आतंकियों को सुरक्षाबलों ने चारों ओर से घेरकर उनसे हथियार डालने को कहा, लेकिन सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। भारतीय सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए 3 आतंकियों को मार गिराया। हालांकि, इस मुठभेड़ में एक जवान गोली लगने से घायल हो गया। खबरों के मुताबिक अभी इलाकों में कुछ और आतंकियों के छिपे होने की खबर है इसलिए सुरक्षा बल अभी सतर्क है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS