J&K: शोपियां में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक आतंकी को किया ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

J&K: शोपियां में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक आतंकी को किया ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
X
वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की गुप्त जानकारी मिली थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां (Shopian) में आज सुबह भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान मुठभेड़ (Encounter) में भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Security Forces) ने एक आतंकी (Terrorist) को मार गिराया है। कश्मीर जोन पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह मुठभेड़ जिले के जैनापोरो और चेरमार्ग इलाके में हो रही है। हालांकि, अभी तक मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों के द्वारा इलाके में सर्च अभियान जारी है।

वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की गुप्त जानकारी मिली थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। आतंकियों ने खुद के सुरक्षाबलों से घिरा देखा तो वह घबरा गए और उनपर फायिंरग कर दी। इसी बीच जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया।

गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को श्रीनगर के नौहट्टा इलाके आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था। जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। आतंकियों के द्वारा रोड पर फेंके गए ग्रेनेड के धमाके से नजदीक की 3 दुकानों के शीशे टूट गए थे और एक ऑटो भी क्षतिग्रस्त हो गया था। हमले के तुरंत बाद ही राज्य पुलिस और सुरक्षाबलों ने हमलावरों की तलाश में ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था। साथ ही आपको बताते चले कि बीत गुरुवार की शाम को शोपियां में आतंकियों ने सीआरपीएफ नाके पर ग्रेनेड हमला किया था, जिसमें एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था।

Tags

Next Story