J&K: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 3 आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

J&K: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 3 आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी
X
आतंकवादी आए दिन सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की फिराक में लगे रहते हैं। ताजा मामला जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) से सामने आया है। यहां पर सुरक्षाबलों ने मुंठभेड़ में तीन आतंकी को मार गिराया है।

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी (Terrorist) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आतंकवादी आए दिन सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की फिराक में लगे रहते हैं। ताजा मामला जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) से सामने आया है। यहां पर सुरक्षाबलों ने मुंठभेड़ में तीन आतंकी को मार गिराया है। जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने कहा कि ऑपरेशन अभी जारी है। पुलिस ने बताया कि इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी।

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि सभी तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे। आतंकियों की पहचान की जा रही है। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जुमागुंड गांव में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजुदगी का इनपुट मिला था। इसी के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान जब आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देखा तो उनपर फायरिंग कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कर्रवाई करते हुए तीन आतंकी को ढेर कर दिया है। जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन अभी जारी है।

सुरक्षाबलों ने बुधवार को मार गिराए तीन पाकिस्तानी आतंकी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। इस दौरान भारतीय सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर कर दिया। जबकि मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सिपाही भी शहीद हो गया था।

पुलिस ने बताया था कि बारामूला के क्रीरी इलाके में नजीभात क्रॉसिंग पर आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सुरक्षाबलों को विशेष इनपुट मिला था। जिसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की और तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के तीन आतंकवादी मार गिराया।

Tags

Next Story