जम्मू-कश्मीर में ईद पर बिगड़े हालात, नमाज के बाद सुरक्षा में तैनात जवानों पर पत्थरबाजी

देशभर में आज ईद (Eid) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक बार फिर पथराव होने की खबर सामने आई है। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) में स्थित एक मस्जिद के बाहर सुरक्षा बलों (security forces) के जवानों पर पथराव किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां पत्थरबजी (stone pelting) नमाज अदा करने के बाद की गई है।
बताया जा रहा है कि अनंतनाग की मस्जिद (mosque) में ईद की नमाज अदा किए जाने के बाद कुछ प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए थे और कश्मीर को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान इन असामाजिक तत्वों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर पथराव किया। हालांकि जानकारी सामने आ रही है कि अब स्थिति नियंत्रण में है। साथ ही इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
वही दूसरी तरफ राजस्थान (rajasthan) के जोधपुर में भी ईद की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों (protesters) ने पुलिस पर पथराव किया। वही लोगों तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने पड़े। जिसके बाद इलाके में इंटरनेट सेवाओं (internet services) को बंद कर दिया गया है।
दरअसल जोधपुर के जालोरी गेट चौराहे पर लगे लाउडस्पीकर और धार्मिक झंडे को हटाने को लेकर रात 11.30 बजे दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इस बीच दोनों पक्षों के बीच हुई बहस पथराव में बदल गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS