बारामूला में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, एक पुलिस अधिकारी समेत दो जवान शहीद

बारामूला में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, एक पुलिस अधिकारी समेत दो जवान शहीद
X
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला किया गया है। इस हमले में एक पुलिस अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए हैं।

पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी छिपकर सुरक्षा बलों पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार को बारामुला जिले के क्रेइरी इलाके में आतंकियों ने एक बार फिर सीआरपीएफ नाका पार्टी पर हमला कर दिया।

इस हमले में एक स्पेशल पुलिस अफसर और दो सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए हैं। हालांकि इस हमले में भारतीय जवानों की ओर से भी फायरिंग की गई, लेकिन आतंकी अपने हमले को अंजाम देकर भागने में कामयाब रहा।

सूत्रों के मुताबिक इस आतंकी हमले के बाद इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है। साथ ही सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार सुबह क्रेइरी क्षेत्र के नाका पार्टी पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों खड़े थे।

इस दौरान आतंकियों ने मौका देख सुरक्षाबलों पर हमला बोल दिया।

इससे पहले भी हुई थी आतंकी हमले

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के नौगाम जिले में पुलिस दल पर आतंकवादियों ने हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ की 119 बटालियन के दो जवान घायल हो गए। हालांकि, बाद में उनकी मृत्यु हो गई। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक अधिकारी भी शहीद हो गए।

आर्मी की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला

वहीं, बीते शुक्रवार को कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकियों ने आर्मी की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया था। इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इस हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस के IG विजय कुमार ने बताया कि इस हमले की साजिश का रचिता जैश ए मोहम्मद था।


Tags

Next Story