बडगाम में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर किया हमला, एक जवान शहीद

जम्मू और कश्मीर के बडगाम जिले में एक बार आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। गुरुवार को जिले के चौदरा इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ यानी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पार्टी पर हमला कर दिया।
इस हमले में सीआरपीएफ के एक जवान की जान चली गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने छिपकर सीआरपीएफ के जवानों पर गोलीबारी कर दी। साथ ही आतंकियों ने सुरक्षाबलों से एक एके राइफल छीन ली।
#UPDATE Motorcycle-borne terrorists fired upon CRPF troops & snatched an AK rifle today morning in Chadoora, Budgam. Area cordoned off. Joint search operation in progress: Chinar Corps, Indian Army. #JammuAndKashmir https://t.co/EejW3JMfWu pic.twitter.com/g8aE4BuXFw
— ANI (@ANI) September 24, 2020
हमले को देखते हुए इलाके को घेरकर फिलहाल पूरी क्षेत्र को बंद कर दिया गया। साथ ही भारतीय सेना के निगरानी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS