J&K: बारामूला में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड से किया हमला, 4 नागरिक घायल

J&K: बारामूला में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड से किया हमला, 4 नागरिक घायल
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में चार स्थानीय नागरिक घायल हो गए हैं। जिन्हें पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं, भारतीय सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है।

जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग जिलों में आतंकी सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर लगातार कभी ग्रेनेड से हमला कभी फायरिंग कर रहे हैं। आज एक बार फिर आतंकियों ने बारामूला के पट्टन इलाके में ग्रेनेड से हमला किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में चार स्थानीय नागरिक घायल हो गए हैं। जिन्हें पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं, भारतीय सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। आतंकियों की तलाश में इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया था। लेकिन आतंकियों का निशाना चूक गया और धमाका रोड पर हो गया। इस हमले में 4 आम नागरिक घायल हो गए हैं। इस बीच हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

सुरक्षाबलों ने पुलवामा में 3 आतंकियों को किया ढेर

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज सुबह तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों का मार गिराया है। जबकि दोनों और से हुई गोलीबारी में एक नागरिक घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबलों को पुलवामा जिले के टिकन इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर उन्होंने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

इसी दौरान एक घर में छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों की फायरिंग के जवाब में मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग में 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।

Tags

Next Story