The Kashmir Files : गुलाम नबी आजाद ने महात्मा गांधी को बताया सबसे बड़ा हिंदू, कहा- J&K में जो कुछ हुआ...

कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने रविवार को महात्मा गांधी को सबसे बड़ा हिंदू और धर्मनिरपेक्ष (Hindu and Secular) व्यक्ति बताया। आजाद ने जम्मू में एक कार्यक्रम में कहा कि 'महात्मा गांधी सबसे बड़े हिंदू और धर्मनिरपेक्ष थे'। जम्मू-कश्मीर (jammu-kasmir) में जो हुआ उसके लिए पाकिस्तान (Pakistan) और आतंकवाद (Terrorism) जिम्मेदार हैं।
इसने सभी हिंदुओं, कश्मीरी पंडितों, कश्मीरी मुसलमानों, डोगराओं को प्रभावित किया है।" आजाद ने कहा कि सभी राजनीतिक दल धर्म के नाम पर लोगों चौबीसों घंटे भड़काते हैं, लेकिन सिविल सोसायटी (Civil Society) का काम एकजुट रहना है। राजनीतिक दल धर्म, जाति और अन्य चीजों के आधार पर लोगों के बीच 24x7 विभाजन पैदा करते हैं। मैं अपनी (कांग्रेस) सहित किसी भी पार्टी को माफ नहीं कर रहा हूं।
#WATCH ...Political parties may create a divide 24x7 on basis of religion, caste & other things; I'm not forgiving any party incl mine...Civil society should stay together. Justice must be given to everyone irrespective of caste, religion: Ghulam N Azad, Cong at an event in Jammu pic.twitter.com/2OCo76ny4x
— ANI (@ANI) March 20, 2022
नागरिकों को समाज में एक साथ रहना चाहिए। उन्होंने कहा धर्म जाति के बिना सभी को न्याय मिलना चाहिए। गुलाम नबी आजाद ने कहा 'सिविल सोसायटी का काम दिशा देना है। लेकिन हम एक साथ प्यार से रहकर भी ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने एक उदहारण देते हुए कहा आचार्य कृपलानी और श्रीमती कृपलानी दिन में अलग-अलग पार्टियों के खिलाफ काम करते थे, लेकिन रात में खाना देना तो श्रीमती कृपलानी का काम था।
क्या हम आज ऐसा नहीं कर सकते कि हम अपने विचार अपने-अपने पक्षों को दे दें लेकिन शादी, मृत्यु और जीवन में हम एक साथ इकट्ठे हो जाए ? एक दूसरे के घर आते-जाते रहे ?' उन्होंने आगे 'द कश्मीर फाइल्स' का जिक्र करते हुए कहा यह फिल्म, जो 1990 के दशक में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर केंद्रित है, 11 मार्च को रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिर गई है, जिसमें घटनाओं के चित्रण को लेकर भाजपा (BJP) और विपक्षी दल (Opposition parties) आपस में भिड़ गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS