J&K: पुलवामा जिले के गुंडीपोरा में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी, कांस्टेबल रियाज अहमद की हत्या में थे शामिल

J&K: पुलवामा जिले के गुंडीपोरा में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी, कांस्टेबल रियाज अहमद की हत्या में थे शामिल
X
पुलिस ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों में से एक आबिद शाह 13 मई को कांस्टेबल रियाज अहमद (Constable Riyaz Ahmed) की हत्या में शामिल था।

दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama District) के गुंडीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों (security forces) और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने जैश के दो स्थानीय आतंकवादियों (two local Jaish terrorists Killed by security forces) को मार गिराया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने ये जानकारी दी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया की एनकाउंटर स्थल से दो एके राइफल भी बरामद की गई हैं। पुलिस ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों में से एक आबिद शाह 13 मई को कांस्टेबल रियाज अहमद (Constable Riyaz Ahmed) की हत्या में शामिल था। दूसरे मारे गए आतंकवादी की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है।

रिपोर्ट के अनुसार, पुलवामा जिले के गुंडीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था। इसी इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को ट्रैस करने के लिए एक घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया गया। जब आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देखा तो उनपर फायरिंग कर दी। हालांकि, सुरक्षाबलों ने रात ही जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को ढेर कर दिया था, जबिक एक आतंकी को सुबह मार गिराया है।

कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने रविवार रात कहा था कि सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में कांस्टेबल रियाज अहमद के हत्यारे सहित जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी फंस गए हैं। बता दें कि 13 मई को पुलवामा में कांस्टेबल रिजाय अहमद की हत्या कर दी गई थी।

28 मई को भी दो आतंकियों को किया था ढेर

बता दें कि इससे पहले 28 मई को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया था कि सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में मारे गए दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से जुड़े थे।

Tags

Next Story